(A) याजुवेंद्र चहल
(B) दीपक शर्मा
(C) मोहित शर्मा
(D) अंशुल कंबोज
Answer : अंशुल कंबोजहरियाणा और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी मैच हरियाणा के रोहतक जिले के गांव लाहली में स्थित चौधरी बंसी लाल स्टेडियम में 13 से 16 नवम्बर 2024 को खेला गया - इस मैच में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए करनाल जिले के इंद्री खंड के फाजिलपुर गांव के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल की पहली पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए - वे एक पारी में 10 विकेट लेने वाले रणजी के 90 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने है और उनका गेंदबाजी प्रदर्शन 10/49 रहा - उनसे पहले रणजी में बंगाल के प्रेमांगशु चटर्जी (10/20, बंगाल बनाम असम, 1956) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78, राजस्थान बनाम विदर्भ, 1985) ऐसा करने वाले अन्य दो गेंदबाज रहे - कुल मिलाकर कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय हैं - इस सूची में अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती अन्य गेंदबाज हैं
© India Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Disclaimer | Privacy Policy | About Us | Contact Us