(A) शंकर महादेवन
(B) जाकिर हुसैन
(C) शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन
(D) इनमे से कोई नही
Answer : शंकर महादेवन और जाकिर हुसैनभारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को 66वां ग्रैमी अवॉर्ड मिला है - दोनों लीजेंड्री कलाकारों के बैंड 'शक्ति' के एलबम 'दिस मोमेंट' ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम की कैटेगरी में यह अवॉर्ड अपने नाम किया है - इस बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे कलाकार साथ काम करते हैं - इस बैंड के अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी दो ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं - ग्रैमी म्यूजिक की दुनिया में दिए जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है - जाकिर हुसैन का यह तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड है, इससे पहले उन्होंने एल्बम 'प्लेनेट ड्रम्स' के लिए टी.एच. 'विक्कू' विनायकराम के साथ ग्रैमी जीता था - 2008 में उन्हें 'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' के लिए भी ग्रैमी मिल चुका है - पहला ग्रैमी अवार्ड्स समारोह 4 मई 1959 को आयोजित किया गया था - देश के लिए मशहूर सितार वादक एवं संगीतकार स्वर्गीय पंडित रवि शंकर ने पहली बार 1968 में ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया था
© India Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Disclaimer | Privacy Policy | About Us | Contact Us