(A) फातिमा बेगम
(B) रेखा
(C) शर्मीला टैगोर
(D) वहीदा रहमान
Answer : वहीदा रहमान53वें दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021 से अभिनेत्री वहीदा रहमान को सम्मानित किया जाएगा - यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली वे 8वीं महिला हैं - उनसे पहले देविका रानी, रूबी मेयर्स (सुलोचना), कानन देवी, दुर्गा खोटे, लता मंगेशकर, आशा भोंसले और आशा पारेख को इस अवॉर्ड से नवाजा गया - वहीदा ने अपने करियर में गाइड, रेश्मा और शेरा, प्यासा और रंग दे बसंती जैसी हिट फिल्मों में काम किया है - दादासाहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा उद्योग में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है - इसका नाम 'भारतीय सिनेमा के जनक' कहे जाने वाले धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है, जिन्हें प्यार से दादासाहेब फाल्के बुलाया जाता था - दादासाहेब ने ही वर्ष 1913 में भारत की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' प्रस्तुत की थी
© India Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Disclaimer | Privacy Policy | About Us | Contact Us